मथुरा, जनवरी 22 -- मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त सहायक लेखाकार एवं ब्लाक क्वालिटी कोआर्डिनेटर पद पर चयन हेतु साक्षात्कार आयोजित किया गया। दोनों पदों पर 23 अभ्यर्थियों में से 17 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। चयन समिति ने सभी अभ्यर्थियों को एक-एक करके बुलाकर साक्षात्कार लिया। अभिलेख सत्यापन उपरांत सहायक लेखाकार पद पर पात्र पाये गये 19 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 15 अभ्यर्थी एवं ब्लॉक क्वालिटी कोआर्डिनेटर के पद पर अभिलेख सत्यापन में पात्र पाये गये 4 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 2 अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुये। साक्षात्कार समिति में शामिल जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अजय गुप्ता, वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत राहुल यादव, वित्त एव...