लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार के 530 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर बुधवार को 1712 अभ्यर्थियों का कटऑफ जारी किया है। इनके प्रमाण पत्रों का मिलान एक अगस्त से शुरू होगा। चयन संबंधी अंतिम परिणाम प्रमाण पत्रों के मिलान के बाद जारी किया जाएगा। आयोग ने इसके अलावा अनुदेशक स्टोनोग्राफी हिंदी के आठ पदों पर भर्ती के लिए 15 जुलाई से आयोजित होने वाले साक्षात्कार में पांच और अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...