विकासनगर, सितम्बर 27 -- उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन यमुना वैली डाकपत्थर ने शनिवार को सहायक लेखाकार के पदों पर विभागीय परीक्षा न कराने और लिपिकीय कर्मचारियों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजा। कार्यालय प्रांगण में जुटे कर्मचारियों ने प्रबंधन की मनमानी पर रोष जताते हुए कहा कि नियमों के अनुसार सहायक लेखाकार के पद 40 फीसदी सीधी भर्ती, 40 फीसदी विभागीय परीक्षा और 20 फीसदी पदोन्नति से भरे जाने चाहिए। निगम प्रबंधन विभागीय परीक्षा कोटा भी पदोन्नति से भरना चाहता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संगठन लगातार ज्ञापन प्रेषित कर रहा है लेकिन निगम प्रबंधन मनमानी पर उतारू हैं। कहा कि इस संबंध में संगठन के प्रतिनिधियों ने 26 सितम्बर को मुख्य सचिव एवं यूजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन से भेंट कर ज्...