देहरादून, सितम्बर 7 -- देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित सहायक लेखाकार और अन्य पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में कुल 10,735 अभ्यर्थियों में से 6,156 ने परीक्षा दी। इस तरह कुल उपस्थिति 57.35 प्रतिशत रही। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि रविवार को प्रदेशभर के 26 केंद्रों में परीक्षा सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा को नकल रहित व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया और परीक्षा केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...