लखनऊ, जून 26 -- सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। मुख्य परीक्षा 29 जून को लखनऊ। विशेष संवाददाता कार्यवाहक मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि 29 जून को होने वाली कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा में शुचिता से कोई समझौता न किया जाए। नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से इस परीक्षा को कराने के लिए एलआईयू व एसटीएफ को सक्रिय रखा जाए। उन्होंने परीक्षा की गोपनीय सामग्री की निकासी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने व उसे सीसीटीवी निगरानी में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर परीक्षा से संबंधित भ्रामक या अपुष्ट खबरों पर कड़ी नजर रखी जाए। दीपक कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा, 21 जनपदों ...