मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- जनपद जाट महासभा में छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक बार फिर से सहायक रजिस्ट्रार सहारनपुर ने संस्था की प्रबन्ध समिति को कालातीत घोषित करते हुए कहा कि प्रबन्ध समिति को किसी भी प्रकार की नीतिगत निर्णय लेने का कोई विधिक अधिकार नहीं है। ऐसी स्थिति में यदि किसी पक्ष के द्वारा संस्था के सम्बन्ध में कोई गतिविधियां संचालित की जाती है तो उसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा। सहायक रजिस्ट्रार ने इस मामले से डीएम को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है। सहायक रजिस्ट्रार सहारनपुर शिवेन्द्र कुमार पांडेय ने हिन्दुस्तान में 12 सितंबर के अंक में जनद में जाट महासभा में छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई , कार्यक्रमों पर रोक शीर्षक से प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जगदीश बालियान कालातीत अध्यक्ष व सन्तोष कुमार वर्मा कालातीत महासचिव जनपद जाट महासभ...