महाराजगंज, मई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा तहसील के उपनिबंधक पर अनियमित्ता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सहायक महानिरिक्षक निबंध ने नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही पिछले तीन महीने में पंजीकृत हुए हिब्बानामा एवं विक्रय विलेख पत्रों का इंडेक्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस में नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का जिक्र किया गया है। सहायक महानिरिक्षक निबंधन आलोक शुक्ला ने नोटिस जारी करते हुए नौतनवा उपनिबंधक को तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया है। नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने बीते 17 अप्रैल को एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार को ज्ञापन देकर उप निबंधक नौतनवा को हटाने की मांग की थी। कार्रवाई न होने पर नागेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री एवं स्टांप पंजीयन मंत्री समेत संबंधित उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत कर...