प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज। अल्लापुर में केंद्रीय विभाग में तैनात एक इंजीनियर के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ जार्जटाउन थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। अल्लापुर निवासी भोलानाथ त्रिपाठी पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में केंद्रीय विभाग में सहायक मंडल अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। अल्लापुर में उनकी पत्नी परिवार के साथ रहती हैं। आरोप है की 25 मई को पड़ोसी सुरेश त्रिपाठी लोहे की रॉड लेकर उनके घर में घुस आया और गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ की। पार्किंग में खड़ी दो कार और घरेलू सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जार्जटाउन पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...