जहानाबाद, अप्रैल 24 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले‌ के वलिदाद गांव निवासी रामदेव चौधरी की बेटी रूबी कुमारी एवं सीमा कुमारी सहायक प्रोफेसर बनीं हैं। दोनों की सफलता पर परिवार के साथ- साथ गांव के लोग काफी खुश हैं। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की परीक्षा में दोनों बहनें सफलता हासिल की है। दोनों को सहायक प्रोफेसर पद पर चयनित होने पर इलाके के लोग उनके आवास पर पहुंचकर बुके देकर सम्मानित किया। वहीं अखिल भारतीय पासी समाज के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन चौधरी ने भी दोनों को सम्मानित किया। रूबी कुमारी कृषि विज्ञान केन्द्र बिहार में जूनियर वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत थी। वहीं सीमा कुमारी अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत थीं। इस दौरान अखिल भारतीय पासी महासभा के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि इस सफलता से हमारे समाज ...