फरीदाबाद, जनवरी 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने जसाना स्थित लॉ कॉलेजके सहायक प्रोफेसर पर चाकू और हथौड़े से हमला करने के आरोप में वांछित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने पलवल के घोड़ी तुड़रे गांव निवासी रिंकू हाल पीयूष सोसायटी, मथुरा के कोटवन निवासी सुमित और घोड़ी निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि लॉ कॉलेज से एक महिला सहायक प्रोफेसर को किसी कारणवश कॉलेज से निकाल दिया गया था। उक्त महिला सहायक प्रोफेसर को शक था कि भारत कॉलोनी निवासी घायल सहायक प्रोफेसर सुभाष चंद्र शुक्ला ने उसके खिलाफ षड्यंत्र रचकर उसे कॉलेज से निकलवाया है। इस बारे में महिला सहायक प्रोफेसर ने अपने पति को इ...