लखनऊ, अप्रैल 29 -- भाकपा (माले) ने लखनऊ विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी और लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की निंदा करते हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग की। पार्टी के जिला प्रभारी रामेश सिंह सेंगर ने कहा कि सरकार की चूक से पहलगाम में देश को भारी कीमत चुकानी पड़ी। सरकार आलोचना स्वीकार करने के बजाय लोगों की असहमति की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने सरकार से घटना की जांच करवाकर जबाब देही तय किए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...