मधेपुरा, जुलाई 13 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।प्रखंड मुख्यालय स्थित मधुराम प्लस टू विद्यालय में शनिवार को सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर शिक्षक डॉ. विनय कुमार विश्वकर्मा को विदाई दी गयी। इस दौरान उनके कार्यकाल की सराहना की गयी। गौरतलब है कि शिक्षक डॉ. विनय कुमार विश्वकर्मा का बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन किया गया है। उन्हें बीएनएमयू में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्त किया गया है। समारोह में प्रभारी एचएम संजय कुमार ने कहा कि विनय बाबू का कार्यकाल सराहनीय रहा है। डॉ. विनय कुमार विश्वकर्मा ने विद्यालय के सदस्यों और छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक भूपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, अनील कुमार अनल, निरंजन कुमार...