जहानाबाद, जुलाई 25 -- जहानाबाद, निज संवाददाता एसएन सिन्हा कॉलेज में महाविद्यालय शिक्षक संघ और शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के द्वारा केएलएस कॉलेज नवादा के रसायन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.शिवचंद्र कुमार पर दो दिन पहले कॉलेज गेट के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा हुए जानलेवा हमले के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए रोष प्रकट किया गया। इस संबंध में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्ट्रार को स्मारपत्र भेजकर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने और नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती शिक्षक को उचित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अख़्तर रोमानी और सचिव डॉ. एन पी सिंह ने घटना की निंदा और भर्त्सना करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिक्षक सं...