मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू शिक्षक संघ बूटा और बुस्टा ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीआरएबीयू के सहायक प्राध्यापकों को विधानसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी बनाये जाने पर विरोध जताया है। बुस्टा महासचिव प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग का निर्देश है कि सहायक प्राध्यापकों को उनके पद और वेतनमान के अनुसार चुनाव कार्य में लगाया जाये। पिछले चुनावों में प्राध्यापकों को पेट्रोलिंग स्टैटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर आदि का कार्य दिया गया था। संघ ने शिक्षकों को वेतनमान के अनुसार ही काम देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में लंगट सिंह महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉ. राजीव कुमार एवं बूटा इकाई रामेश्वर महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शारदानन्द सहनी व डॉ. गोवर्धन...