आरा, दिसम्बर 21 -- आरा, निज प्रतिनिधि सहायक प्राध्यापक के लिए उनकी नियुक्ति की तारीख से एक वर्ष की परिवीक्षा (प्रोबेशन) अवधि रखने के मामले में विश्वविद्यालयों को यूजीसी विनियम 2010 और 2018 का पालन करने का निर्देश देने की मांग फुटाब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो कन्हैया बहादुर सिन्हा ने कुलाधिपति से की है। प्रो सिन्हा ने पत्र के माध्यम से कहा है कि यूजीसी विनियमन परिवीक्षा( प्रोबेशन) की अवधि पर कई प्रावधान हैं। उन्होंने इसके सभी तथ्यों से भी अवगत कराया है। कहा है कि बिहार सरकार की एक अधिसूचना के अनुरूप प्रावधान है कि बीपीएससी के माध्यम से नियुक्त सहायक प्रोफेसर को एक वर्ष की परिवीक्षा के बाद सेवा में पुष्टि की जाएगी। वहीं दुर्भाग्य से विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा परिवीक्षा ( प्रोबेशन ) की अलग-अलग अवधि निर्धारित करने को लेकर विरोधाभास जारी है...