मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विश्वविद्यालय में अंग्रेजी और होमसाइंस विषयों के लिए अनुशंसित सहायक प्राध्यापकों के दस्तावेजों का सत्यापन अब 8 और 9 जुलाई को किया जायेगा। पहले यह 30 जून और एक जुलाई को होना था। अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापकों की काउंसिलिंग आठ और होमसाइंस के सहायक प्राध्यापकों की काउंसिलिंग नौ जुलाई को होगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई है। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में बुलाया गया है। काउंसिलिंग में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच होगी। इसके लिए उन्हें कुल 16 प्रकार के दस्तावेज लाने होंगे। इसमें विश्वविद्यालय की ओर से दस्तावेज जांच के लिए दिया गया पत्र, मैट्रिक से लेकर उच्चतम शिक्षा का प्रमाणपत्र, आचरण प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत...