मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वर्ष 2020 से अब तक नियुक्त सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्रों और अन्य दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बारे में बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने कॉलेज के प्राचार्यों और पीजी विभागों को पत्र लिखा है। 20 नवंबर तक सहायक प्राध्यापकों के सारे दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। जिन सहायक प्राध्यापकों की जांच की जा रही है, वह विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से नियुक्त किये गये हैं। अनुभव प्रमाण पत्र में गड़बड़ी सामने आने पर विवि सेवा आयोग ने ही बीते फरवरी महीने में सभी विश्वविद्यालयों को नियुक्त सभी सहायक प्राध्यापकों की जांच के निर्देश दिये थे। हालांकि मामले में बीआरएबीयू प्रशासन ने जांच अब तक शुरू नहीं की थी, लेकिन पिछले दिनों राज्य सरकार के...