रुडकी, अक्टूबर 3 -- शहर के अवसर पब्लिक स्कूल में भारतीय जीवन बीमा निगम (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) पद के लिए शुक्रवार को परीक्षा आयोजित हुई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कई जिलों के लगभग 800 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग लिया। भारतीय जीवन बीमा निगम रुड़की शाखा के मैनेजर हरीश चंद्र जोशी और राजीव गोयल बतौर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। प्रिंसिपल राजीव कुमार ने कहा कि विद्यालय में इस तरह की परीक्षा के आयोजन से विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को सरकारी नौकरीओं में सम्मलित होने का ज्ञान मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...