छपरा, सितम्बर 9 -- अभ्यर्थी परीक्षा में ले जा सकेंगे तीन किताबें, गाइड व फोटोकॉपी पर रोक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं न्यूमेरिक 17 केंद्रों पर होगी परीक्षा पेज छह की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि।बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी परीक्षा प्रणाली में अहम बदलाव करते हुए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा को 'ओपन बुक सिस्टम' के तहत कराने का फैसला किया है। बुधवार को होने वाली यह परीक्षा एक ही पाली में ली जाएगी और इसमें अभ्यर्थियों को अपने साथ कुछ किताबें ले जाने की अनुमति होगी।आयोग का मानना है कि इस बदलाव से परीक्षा की गुणवत्ता व पारदर्शिता बढ़ेगी, क्योंकि अब अभ्यर्थियों से रटने की बजाय विषय की गहरी समझ की उम्मीद की जा रही है। परीक्षार्थियों का प्रवेश एक घंटा पहले अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले अर्थात 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। इस परीक...