गढ़वा, दिसम्बर 8 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सीजीएल परीक्षा का परिणाम सोमवार देर शाम जारी होते ही पूरे कांडी प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गई। परिणाम में प्रखंड के शिवरी गांव की रहने वाली संतोष सोनी की पुत्री सुप्रिया सोनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनारक्षित कोटे से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, ग्रामीणों और पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल है। रिज़ल्ट जारी होने के बाद सुप्रिया के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। लोग मिठाइयाध लेकर पहुंच रहे हैं और परिवारजनों के उत्साह का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों का कहना है कि सुप्रिया ने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय से यह मुकाम हासिल किया है। उससे गांव और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। अपनी सफलता पर ...