मोतिहारी, सितम्बर 9 -- मोतिहारी, हिप्र.। डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में बीपीएससी के तहत प्रशाखा पदाधिकारी पद पर नियुक्ति के लिये दस सितम्बर से होने वाली परीक्षा को ले संयुक्त संयुक्त ब्रीफिंग की गयी। अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार भारती, वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार, यशवंत कुमार व डीपीओ भाग लिये। उपस्थित केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को शिक्षा विभाग के डीपीओ नित्यम कुमार गौरव कई बिन्दुओं पर जानकारी दी। डीपीओ ने बैठक में बताया कि दस सितम्बर को सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति की प्रारंभिक लिखित परीक्षा संचालित होगी। जिसके लिए पूर्वी चंपारण जिला में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जहां कुल 9096 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा पूर्वाह्न 12:00 बजे से मध्याह्न 02:15 बजे तक चलेगी। इस परीक्ष...