चक्रधरपुर, जनवरी 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। अपनी प्रतिभा और कड़े संघर्ष के बल पर सफलता हासिल करने वाले डुकरी निवासी शिव शंकर बोदरा का चक्रधरपुर प्रखंड के कुशालडीह चौक पर भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। समाजसेवी सह कांग्रेस नेता विजय सिंह सामाड की अगुवाई में आयोजित इस सम्मान समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने शिव शंकर बोदरा की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बारी-बारी से माला पहनाई, बुके भेंट किया और अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। विजय सिंह सामाड ने कहा कि शिव शंकर ने अपनी मेहनत से न केवल अपने गांव का, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि शिव शंकर बोदरा इससे पूर्व रेलवे ग्रुप-डी में कार्यरत थे, लेकिन उनके सपने बड़े थे। निरंतर पढ़ाई और...