बेगुसराय, सितम्बर 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बीपीएससी कीओर से सहायक प्रशाखा अधिकारी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। यह परीक्षा दिन के 12 बजे से 2.15 बजे तक निर्धारित की गई थी। जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। निर्धारित 7656 परीक्षार्थियों में 4487 उपस्थित जबकि 3169 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। किसी परीक्षा केंद्र से कदाचार के मामले में निष्कासन की सूचना नहीं है। बनाये गये परीक्षा केंद्रों में एसके महिला कॉलेज, बीपी इंटर स्कूल, राजकीय ओमर बालिका इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल, जेके इंटर स्कूल, आरबीएसएस इंटर स्कूल हरपुर, एमजी इंटर स्कूल बीहट, श्री सीताराम राय इंटर स्कूल रजौड़ा, यूएचएस असुरारी बरौनी, यूएचएस बथौली व यूएचएस जेमरा शामिल था। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्...