पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पूरनपुर। नगर के मोहल्ला गणेशगंज की रहने वाली किरनलता रस्तोगी पत्नी दिनेश रस्तोगी ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि सहायक पोस्ट मास्टर अभय सिंह ने एक फार्म पर हस्ताक्षर कराकर उनके खाते से पांच लाख रुपए निकाल लिए। उसके बाद चेक के माध्यम से भी पांच लाख की निकासी कर ली। किरनलता रस्तोगी ने अपने खाते से निकाले गए रुपए वापस मांगे तो डाक कर्मचारी टाल मटोल करने लगे। आरोप है कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अभय सिंह, रविराज पाठक और प्रेम नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...