गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सुशांत लोक एक्सटेंशन आरडब्ल्यूए के बैनर तले लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक पुलिस आयुक्त यशवंत यादव से मिला। यादव ने उन्हें साइबर अपराध से जुड़ी जानकारियां दी। वहीं, लोगों ने उनसे आग्रह किया कि सुशांत लोक एक और दो में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। सेक्टर-56 पुलिस थाना में सहायक पुलिस आयुक्त से लोगों ने मुलाकात की। बैठक में नशे का कारोबार, साइबर अपराध और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। सहायक पुलिस आयुक्त ने उन्हें बताया कि यदि नशे से जुड़ी कोई गतिविधि नजर आती है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि किरायेदारों और मेड का सत्यापन करवाएं। उन्होंने किरायेदार की पृष्ठभूमि की जांच जरूरी बताई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह की संदिग्ध ...