गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम। सहायक पुलिस आयुक्त शिव अर्चन ने गांव साढराणा का निरीक्षण करके ग्रामीणों की शिकायतों को सुना। ग्रामीणों से अपील की कि वे किरायेदारों का वैरीफिकेशन करवाएं। अपराध के रोकथाम में पुलिस की मदद करें। गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सकता है। इस दौरान ग्रामीणों को ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि किसी से भी अपनी निजी जानकारी को सांझा नहीं करें। मोबाइल पर ओटीपी नहीं बताएं। इसके अलावा यह भी बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानून नहीं है। ऐसे में ठगों के बहकावे में नहीं आएं। गांववासियों ने उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...