हरदोई, दिसम्बर 3 -- शाहाबाद। सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने बुधवार को मंझिला थाना क्षेत्र के टुमुर्की गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षा, सुरक्षा और साइबर जागरूकता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। एएसपी ने गांव में अपराध रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अभिभावकों से बच्चों की बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए वूमेन पावर लाइन 1090, आपात स्थिति में डायल 112 तथा साइबर अपराध से निपटने के लिए हेल्पलाइन 1930 के उपयोग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों को अनजान नंबरों की वीडियो कॉल, 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे धोखाधड़ी वाले तरीकों, रिमोट एक्सेस ऐप और ओटीपी साझा करने के खतरों से सतर्क रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में मंझ...