लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो मुख्यालय लखनऊ में सहायक परिचालक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अपने साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज लाना जरूरी होगा, तभी उन्हें 26 नवंबर को प्रशिक्षण में शामिल होने दिया जाएगा। इन्हें 25 नवंबर को महानगर स्थित रेडियो मुख्यालय में बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ लिखित परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की चार फोटो, सरकारी अस्पताल से जारी मेडिकल फिटनेश प्रमाण पत्र ( 20 नवंबर 2025 के बाद जारी हुआ मान्य), मेस एडवांस के लिए 5000 रुपये लाना होगा। साथ ही फोटो के अलावा अन्य सभी प्रमाण पत्रों की दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियां भी ली जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...