लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो मुख्यालय लखनऊ में सहायक परिचालक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की एक और तारीख 25 नवम्बर तय की गई है। ये उन अभ्यर्थियों के लिए जो पहले से तय समय एक नवम्बर को आधारभूत प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो सके थे। इन अभ्यर्थियों को 25 नवम्बर को महानगर स्थित रेडियो मुख्यालय में आकर अपना बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा। प्रशिक्षण केन्द्र में पहुंचने की अंतिम तिथि 26 नवम्बर ही रखी गई है। इस संबंध में राज्य रेडियो अधिकारी प्रशिक्षण राजेन्द्र कुमार ने पत्र भी जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...