भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर। जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन से संबंधित शिकायतों के त्वरित निवारण एवं कार्रवाई के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी अधिसूचित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को नामित किया गया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी को अपने निर्वाची पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने क्षेत्राधिकार में सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया गया है। उन्हें उड़नदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल के साथ प्रभावी समन्वय बनाए रखने को कहा गया है ताकि शिकायतों का अविलम्ब सत्यापन किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...