अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। आईआईडीएम नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ.प्र., लखनऊ द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकण अधिकारियों को निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित विषय पर जनपद स्तर पर आगामी पुनरीक्षण के दृष्टिगत प्रशिक्षण 13 सितम्बर को दिया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...