गुड़गांव, जुलाई 7 -- गुरुग्राम। अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में गुरुग्राम पुलिस के सहायक निरीक्षक राजबीर ने पावर लिफ्टिंग के तहत बेंच प्रेस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा पुश पुल प्रतियोगिता में कास्य पदक जीता। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने उन्हें इस जीत पर बधाई दी है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि अमेरिका के अलबामा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत के लिए गौरव का क्षण रहा, जब सहायक निरीक्षक राजबीर ने रजत और कास्य पदक जीतकर गुरुग्राम और हरियाणा पुलिस के अलावा भारत का नाम रोशन किया। सहायक निरीक्षक राजबीर ने 45 वर्ष आयु वर्ग में 93 किलोग्राम भार वर्ग की बेंच प्रेस स्पर्धा में 170 किलोग्राम भार उठाया। पुश पुल स्पर्धा में उन्होंने 235 किलोग्राम वजन उठाकर भारत के लिए कास्य पदक जीता। राजबीर मूलरूप से हरियाणा के...