देवघर, मई 4 -- देवघर। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प सेवा केंद्र देवघर में पदस्थापित सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) भुवन भास्कर का स्थानांतरण भुवनेश्वर में हुआ है। सहायक निदेशक हस्तशिल्प 29 अगस्त 2018 से देवघर कार्यालय में पदस्थापित थे। इन्होंने अपने कार्यकाल में हस्तशिल्प एवं कारीगरों के समग्र उत्थान के लिए अनुकरणीय समर्पण एवं दूरदृष्टिता का परिचय दिया। इनके नेतृत्व में इस कार्यालय से संबद्ध 9 ज़िलों में संतालपरगना के साथ धनबाद, गिरिडीह एवं बोकारो में कई प्रोजेक्ट्स सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। जिससे क्षेत्रीय कारीगरों को न केवल आर्थिक संबल प्राप्त हुआ, बल्कि उनकी पारंपरिक कला को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उनके स्थानंतरण होने पर हस्तशिल्प सेवा केन्द्र देवघर में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसक...