प्रयागराज, नवम्बर 24 -- मत्स्य विभाग में सहायक निदेशक मत्स्य के सात पदों पर सीधी भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में साक्षात्कार एक दिसंबर से शुरू होंगे। आयोग के उपसचिव राजेश कुमार के अनुसार, एक से तीन दिसंबर तक दो सत्रों में सुबह नौ और एक बजे से साक्षात्कार शुरू होंगे। इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी अनारक्षित एक पद पर साक्षात्कार चार दिसंबर को होंगे। साक्षात्कार कार्यक्रम की विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...