कानपुर, दिसम्बर 6 -- जगदगुरु शंकराचार्य नरेंद्रनंद सरस्वती ने शहर प्रवास के दौरान पनकी स्थित त्रिपाठी गेस्ट हाउस में सभा की। उन्होंने संकल्प सभा में गंगा, गाय बचाओ के साथ ही गुरुकुल स्थापना का संदेश दिया। कहाकि गंगा की सहायक नदियां जब तक निर्मल न होगी, तब तक गंगा की धारा अविरल नहीं बहेगी। इस पर अभी और काम करने की जरूरत है। अविरल गंगा धारा के लिए बांधों के कैद से इसकी धारा मुक्त हो। निर्मलता के लिए सीवर कारखानों एवं सहायक नदियों के प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की जरूरत है। शंकराचार्य काशीसुमेरु पीठाधीश्वर नरेंद्रानंद सरस्वती ने संकल्प कराया कि ब्राह्मणों के लिए ब्राह्मण के संस्कार न भूले। गुरुकुल खोलने में समर्थ नहीं है तो एक ब्राह्मण बालक का यज्ञोपवीत आठ से 14 वर्ष तक कराएं। यहां गंगा रक्षा पीठ के पीठाधीश्वर रामजी त्त्रिपाठी, महंत कृष्ण दास, ...