लखीमपुरखीरी, मई 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय में सहायक दिवस पर बच्चों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं सहायकों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन सभी लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने कठिन परिश्रम से संस्था को सुचारु रूप से चलने में मदद करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक सहायिकाओं पर पुष्प वर्षा व टीका लगाकर किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने भोजपुरी, हंगामा, मधुबाला व पुराने गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। सभी के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में फिरदौस प्रथम विजेता रहीं। वहीं गिलास खेल प्रतियोगिता में बिट्टटा देवी प्रथम व फिरदौस द्वितीय स्थान पर रहीं। रुमाल उठाओ प्रतियोगिता में अमरदीप गौतम विजेता रहे। व्यवहार कुशल की उपाधि सुमन व रश्मि को मिली और कार्य कुशल की उपाधि ज्योति व फिरदौस...