दुमका, मई 28 -- जरमुंडी। जरमुंडी प्रखंड के बरमासा पंचायत अंतर्गत पाण्डेश्वरनाथ धाम स्थित शिवमंदिर परिसर में मंगलवार को सहायक डाक अधीक्षक, बी देवघर राजकिशोर दास का विदाई समारोह मनाया गया। इस मौके पर विभागीय पदाधिकारियों ने सहायक डाक अधीक्षक राजकिशोर दास को स्मृतिचिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। विभागीय कर्मियों ने देवघर के सहायक डाक अधीक्षक के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें अनुशासन प्रिय और कर्तव्यनिष्ठ बताया। विभागीय कर्मियों ने उनके कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पांडेश्वरनाथ में आयोजित इस समारोह में सहायक डाक अधीक्षक राजकिशोर दास की विदाई के साथ देवघर के नए सहायक डाक अधीक्षक परीक्षित सेठ का स्वागत समारोह भी साथ - साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर नए सहायक डाक अधीक्षक परीक्षित सेठ को कर्मियों ...