मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- गन्ना निरीक्षक व सहायक चीनी आयुक्त ने आईपीएल शुगर मिल यूनिट तितावी के कांटों का औचक निरीक्षण किया। गन्ना निरीक्षक ने किसानों को हादसों से बचने के बारे मे जानकारी देते हुए उनके वहानों पर रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवाई। उन्होंने मिल प्रबंधन को यार्ड मे साफ सफाई व किसानों की सुविधा के निर्देश दिये। बुधवार दोपहर जिला गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त डा. मनीष कुमार शुक्ल ने आईपीएल शुगर मिल तितावी गेट पर कांटों का निरिक्षण किया, जिसमें तौ कांटों में कोई खामी नहीं मिली। उन्होंने मिल यार्ड मे साफ सफाई, किसानों के लिये बने शौचालय, पानी की व्यवस्था देखते हुए गन्ना लेकर आये किसानों की बोगी व ट्रेक्टर ट्राली पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों मे कोहरा शुरु हो जाएगा जिसमें अक्सर हादसे होते हैं। ...