मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- चीनी मिल परिसर केन यार्ड में मंगलवार को भुवनेन्द्र कुमार,गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त, धामपुर, तथा एस. के. मौर्या, खण्डसारी अधिकारी, घामपुर द्वारा मिल गेट पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिल गेट पर तौल कांटे, मैनुअल कॉटा सही पाये गये एवं अलाव, कैंटीन, किसान विश्रामलय आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के समय महाप्रबन्धक (गन्ना) टी०एस०यादव भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के उपरांत भुवनेन्द्र कुमार ने मिल गेट स्थित केन करियर के पास आने-जाने वाले ट्रकों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए और सभी किसानों को यातायात नियमों के अंतर्गत रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के उपयोग एवं उसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद उपाध्यक्ष वी वेंकटरथम् ने बताया कि त्रिवेणी सम...