काशीपुर, सितम्बर 12 -- जसपुर। सहायक गन्ना आयुक्त ऊधमसिंहनगर एवं मुख्यालय सहायक गन्ना आयुक्त की टीम ने संयुक्त रूप से लाल सड़न रोग से ग्रसित गांवों के गन्ना प्लाटों का निरीक्षण कर अफसरों को निर्देश दिए। शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने आए सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह और मुख्यालय सहायक गन्ना आयुक्त आशीष नेगी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के नादेही स्थित कार्यालय पहुंचे। जहां दफ्तर का निरीक्षण कर पास के गांव राजपुर एवं नादेही के लाल सड़न रोग से ग्रसित प्लाटों को देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...