बुलंदशहर, जून 24 -- अरनिया ब्लॉक परिसर में सोमवार को ग्राम प्रधानों ने सहायक खंड विकास अधिकारी के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही एडीओ पद से हटाने की मांग करते हुए खंड विकास अधिकारी जसवंत सिंह को ज्ञापन दिया। अरनिया ब्लॉक क्षेत्र के 25- 30 अधिक प्रधान सोमवार को अरनिया ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सहायक खंड विकास अधिकारी के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अरनिया खुर्द गांव के प्रधान रवेंद्र सिंह ने बताया कि अप्रैल 2025 में अरनिया ब्लॉक कार्यालय में एडीओ पंचायत सुरेंद्र सिंह नियुक्त किए गए। आरोप है कि एडीओ ने सभी से विकास कार्य के लिए दो प्रतिशत कमीशन की मांग की। कमीशन नहीं देने पर कार्रवाई करने और जांच कराने की धमकी देते हैं। आरोप है विरोधी दलों के साथ मिलकर पहले प्रधानों की शिकायत कराते हैं। फिर खुद जांच करने आते हैं। पूर्व ...