बदायूं, अप्रैल 28 -- बदायूं, संवाददाता। एमडी के निर्देश पर रोडवेज बसों की चेकिंग चल रही है। रविवार के लिए एआरएम अजय कुमार सिंह ने एमएफ हाईवे पर बिसौली एवं अलापुर रूट पर बसों की चेकिंग की। इस दौरान एआरएम को एक भी यात्री डब्ल्यूटी नहीं मिला। रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रियों को परिचालकों द्वारा सफर कराने की एमडी को शिकायतें मिल रही थी। जिसके क्रम में एमडी ने सभी एआरएम को प्रतिदिन अपने डिपो क्षेत्र में रोडवेज बसों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। एमडी के निर्देश के क्रम में सभी एआरएम ने अपने-अपने डिपो क्षेत्र में रोडवेज बसों की चेकिंग शुरू कर दी है। चेकिंग में संबंधित रूट के टीआई भी लगाये हैं। रविवार के लिए एआरएम अजय कुमार सिंह ने बिसौली एवं अलापुर रूट पर चेकिंग के बाद दिल्ली रूट पर बसें चेक की। बीते दिनों अलीगढ़ रूट से आ रही बस में छह यात्रि...