सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। शहर के चर्चित जमीन कारोबारी व व्यवसायी वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टू खान की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि मोतिहारी का सहायक कोषागार पदाधिकारी धनंजय कुमार यादव मामले का मास्टरमाइंड है। हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर सहियारा थाना क्षेत्र के धूमनगर निवासी रंजय कुमार उर्फ रंजय यादव ने पुलिस को बताया है कि धनंजय से सुपारी मिलने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने रंजय के पास से घटना के समय पहना गया कपड़ा और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, धनंजय से पूर्व से चल रहे जमीन विवाद और हत्याकांड को अंजाम देने वाले कुख्यात राकेश राय के संबंधी की हत्या के प्रतिशोध में घटना की साजिश रची गयी थी। शूटरों ने एक माह पूर्व से मेहसौल में किराये पर कमरा लेकर रेकी के बाद 12 जुलाई की शाम पुट्टू खान को गोली...