बक्सर, नवम्बर 14 -- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। एसएसबी में सहायक कमांडेंट से विधायक बनने का सफर डुमरांव के विधायक राहुल सिंह ने पूरा किया है। इनके बड़े पिता बाबू राजमोहन सिंह का सपना था कि राहुल जनता की सेवा करें। उनका यह सपना आज डुमरांव की जनता के आशीर्वाद से पूरा हुआ है। ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव के मूल निवासी राहुल सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बक्सर के वुड स्टारक स्कूल में हुई थी। फिर बड़े पिताजी राजमोहन सिंह की देखरेख में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और लॉ ग्रेजुएट की परीक्षा पास की। एसएसबी की सेवा से आने के बाद सुप्रीम व पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। लेकिन जन सेवा की भावना उन्हें चुनावी राजनीति में खींचकर ले आई। राहुल सिंह के बड़े भाई पंकज सिंह दिल्ली के भाजपा सरकार में मंत्री हैं। एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी के रुप में डुमरा...