सीतामढ़ी, अक्टूबर 31 -- सुरसंड। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 'होम मिनिस्टर दक्षता पदक 2025' के लिये प्रखंड के राधाऊर गांव निवासी एनएसजी कमांडो को चयनित किये जाने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस सूची में सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन (एक्स-एनएसजी) में पदस्थ सहायक कमांडेंट सर्वेश कुमार सुमन का नाम शामिल है। यह सम्मान न केवल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और संगठन के लिए गर्व का विषय है, बल्कि सीतामढ़ी जिले के लिए भी गौरव का क्षण है। सर्वेश कुमार सुमन, सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड के राधाउर गांव वार्ड 09 निवासी हैं। वें स्वर्गीय जिनिस प्रसाद साह (एसडीओ) के पुत्र हैं। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर सुतिहारा से प्राप्त की, जबकि मैट्रिक जवाहर नवोदय विद्यालय सीतामढ़ी से उत्तीर्ण किया। उच्...