जमशेदपुर, जुलाई 27 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर आरपीएफ के सहायक कमांडेंट ने शनिवार को बिहार की ट्रेनों में कांवरियों की भीड़ के दौरान टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं, स्टेशन पार्किंग और पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया है। सहायक कमांडेंट ने सीसीटीवी कैमरा की रिकार्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स बूम के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने ड्रॉपिंग लाइन में वाहनों को खड़ा नहीं होने देने का आदेश दिया ताकि, रसीद लेकर आने वाले वाहन सवार 12 मिनट में निकल सकें। टाटानगर स्टेशन की ड्रॉपिंग लाइन में रुकने के समय और शुल्क का विवाद खत्म करने के लिए पार्किंग ठेकेदार इन गेट पर इलेक्ट्रॉनिक बूम लगाया है। वहीं, निगरानी के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे और चार आवाज रिकॉर्ड करने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...