चाईबासा, जून 14 -- गुवा । आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार को देश की सेना के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल (SSB) के असिस्टेंट कमांडेंट पतरस गुईया थे, जो वर्तमान में श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में देश सेवा में पदस्थापित हैं। कार्यक्रम के दौरान केंद्र परिसर में पतरस गुईया के सम्मान में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही 'एक सैनिक, एक पौधा' मुहिम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस पहल का उद्देश्य भारतीय सेनाओं के सम्मान में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पतरस गुईया ने कहा कि देश की सेवा सिर्फ हथियार उठाकर नहीं होती, बल्कि एक पौधा लगाकर भी हम देश के भविष्य की रक्षा कर सकते हैं। मैं सभी लोगों से अपील क...