लातेहार, जून 24 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण से नशा मुक्ति अभियान को लेकर सोमवार को रैली निकाली गई। रैली में विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय और सहायक कमांडेंट जितेंद्र कुमार 32वीं वाहिनी एसएसबी मुख्य रूप से शामिल हुए। रैली में छात्र-छात्राओं के बीच नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थ के हो रहे दुरुपयोग के रोकथाम के लिए कई सारी अहम जानकारी दी गई। प्राचार्य और सहायक कमांडेंट ने बताया कि नशीली पदार्थों का सेवन करने से कैंसर जैसी असाध्य बीमारी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...