चम्पावत, जून 21 -- चम्पावत में पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। सीडीओ डॉ.जीएस खाती ने अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों केा निष्पक्ष चुनाव के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। सीडीओ ने कहा कि चुनाव में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। मास्टर ट्रेनर जीवन कलौनी ने निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिसमें अधिकारियों ने मतपेटियों को खोलने, बंद करने, सील करने और मतगणना के दौरान मतपत्रों की संभालने एवं सुरक्षा से ...