हमीरपुर, नवम्बर 27 -- मौदहा। कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित एक सादे समारोह में कानपुर की एलिम्को कंपनी की ओर से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उपकरण बांटे गए। कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र में परिषदीय विद्यालयों और पीएम श्री विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों को कानपुर की एलिम्को कंपनी द्वारा नि:शुल्क उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षाधिकारी सुशील कुमार कमल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि के साथ की गई। इस दौरान जनपद के विभिन्न ब्लाकों के परिषदीय और पीएम श्री विद्यालयों में अध्ययरत कुल 83 चिन्हित छात्रों को एलिम्को कानपुर की ओर से तुषार और अशोक प्रताप सिंह ने उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान नायब तहसीलदार रामलखन, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक अनूप पांडेय, व्यायाम शिक्षक...